चुनाव के मद्देनजर जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर सघन जांच पड़ताल जारी

 










सहरसा,01 मई (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में लगातार सतर्कता बढ़ाई जा रही है।चौकसी बढ़ाने के साथ- साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सहरसा द्वारा सभी निगरानी एवं जांच दल के सदस्यों को पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा भी औचक निरीक्षण कर निगरानी संबंधित कार्यों की जांच की जा रही है।

इसी क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह प्रवीण कुमार एवं सहायक नोडल ददन कुमार सिंह द्वारा विभिन्न चेकपोस्ट का संयुक्त निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तीसरे चरण में पड़ने वाले मधेपुरा लोकसभा सीट तथा खगड़िया सीट के लिए सात मई को मतदान होना है। जिसके लिए मतदान को प्रभावित करने वाले सभी कारकों की आवाजाही पर पैनी नजर रख स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी टीमों द्वारा पूर्ण सतर्कता रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा