पूर्णिया के अमौर में छह सौ घरों में घुसा पानी

 




पूर्णिया, 30 सितम्बर (हि.स.)।जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की तबाही दिखने लगा है । यहां के करीब 100 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बेलगच्छी गांव में कई परिवारों के घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। पीड़ित परिवारों में हाहकार मचा हुआ है ।

लोग ना घर छोड़ पा रहे हैं और ना ही घर में रह पा रहे हैं। कई बस्तियों में पानी घुसने के कारण आवागमन तो ठप्प हो ही गया है मवेशियों के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग अपने घरों के लिए समान नहीं ला पा रहे हैं। मवेशियों के खाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। पानी आने से पहले तो प्रशासन के लोग आए थे परंतु पानी आने के बाद इस इलाके में प्रशासन के एक भी लोग नहीं आए हैं। कल इस इलाके में यहां के विधायक अख्तरुल इमान ने नाव से इलाकों का दौरा किया था उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द राहत की मांग की है। वार्ड सदस्य तूफान आलम ने अंचलाधिकारी से प्रभावित परिवारों का रेस्क्यू करते हुए सरकारी राहत देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह