अवैध बालू खनन के आरोप में ट्रैक्टर जब्त,एक लाख एक हजार का जुर्माना

 


अररिया 13 जनवरी(हि.स.)। अवैध बालू और मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ मंगलवार को खान निरीक्षक की ओर से छापेमारी की गई,जिसमें छापेमारी के क्रम में अवैध उजला बालू लदे ट्रैक्टर को परिवहन के दौरान जब्त किया गया। ट्रैक्टर को बैरगाछी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया एवं वाहन पर 1 लाख 1 हजार रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया है।

खनन विभाग की ओर से लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और खनन कार्यों में संलिप्त ट्रैक्टर और अन्य वाहों को पकड़कर उनसे जुर्माने की राशि वसूली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर