खनन विभाग ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त

 


अररिया 09 जनवरी(हि.स.)। अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध खनन विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो सफेद बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा।

खान निरीक्षक द्वारा फारबिसगंज और सिमराहा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टर उनके थाना क्षेत्र फारबिसगंज और सिमराहा में अग्रतर कार्रवाई को लेकर सुरक्षा में रखा गया है।दोनों ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर