दवाई फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण हुए मजदूर की मौत का शव पहुंचा गांव

 




अररिया, 09 मई (हि.स.)।

हैदराबाद स्थित एक दवाई फैक्ट्री मे कार्यरत मजदूर की मौत गैस के रिसाव के कारण हो गई। मृतक फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत के निवासी जनार्दन मंडल का पुत्र अरुण मंडल है।

मृतक अरुण घटना से पांच दिन पूर्व उक्त फैक्ट्री मे भर्ती हुआ था।जिसकी मौत 5 मई को हो गई। शव के औराही गांव आते ही गांव मे कोहराम मच गया। मृतक की शादी अठारह वर्ष पूर्व नेपाल के रानी सिकाई मे हुआ था। वे अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री पत्नि सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया।

घटना की सुचना मिलने के बाद भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शौक संवेदना व्यक्त करते हूए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया। दिलीप पटेल ने श्रम बिभाग के पदाधिकारी से सम्पर्क कर के उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द