राज्यपाल ने ऐतिहासिक मंदार का किया दीदार
बांका, 10 मार्च (हि.स.)। मंदार पर्वत के बारे में मैं विद्यालय के पुस्तकों एवं इतिहास के पन्नों में भी पढ़ चुका था, परंतु प्रत्यक्ष रूप से दर्शन पाकर एक अलग सी अनुभूति एवं अनुभव प्राप्त हो रहा है। इतने बरसों के बाद मैंने कभी सोचा भी नहीं था मंदार पर्वत पर आकर साक्षात काशी विश्वनाथ का दर्शन कर पाऊंगा। उक्त बातें शुक्रवार को बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंदार भ्रमण के दौरान मंदार पर्वत पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
महामहिम ने कहा कि मंदार पर्वत ने अपने अनेक वर्षों से हजारों वर्षों से जो अपने पुराणों, वेदों में भूमिका निभाई है, उस मंदार पर्वत का दर्शन करके बहुत ही आश्चर्य हो रहा हूं। मुझे लगता है कि केवल बिहार की भूमि के लिए नहीं परंतु पूरे पूरे भूमि के लिए मंदार पर्वत काशी विश्वनाथ यहां सब के आशीर्वाद है। यहां बहुत अच्छा काम हो रहे हैं।
महामहिम मंदार भ्रमण कार्यक्रम के तहत अद्वैत मिशन बौंसी में हेलीकॉप्टर के माध्यम से आगमन हुआ। अद्वैत मिशन में महामहिम द्वारा सर्वप्रथम पर्यावरण से संबंधित प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन एवं अवलोकन भी किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर उन्हें स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा रोपवे के माध्यम से मंदार पर्वत के शिखर पर अवस्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम का नारियल फोड़कर शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात बौंसी स्थित मधुसूदन मंदिर में उनके द्वारा भगवान मधुसूदन का पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा गुरुधाम में भी पूजा अर्चना की गई एवं वहां के बाल बुट्टुक से भी मुलाकात किया गया। गुरुधाम के कार्यक्रम के पश्चात महामहिम द्वारा अद्वैत मिशन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बाद में दीप प्रज्वलित कर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महामहिम द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं छात्र-छात्राओं आदि को संबोधित किया गया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री भारत सरकार स्वामी अनंताचार्य, कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हेंब्रम, कहलगांव विधायक पवन यादव, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, आयुक्त दयानिधान पांडे, डीआइजी विवेकानंद, डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एडीएम माधव कुमार सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अद्वैत मिशन के चेयरमैन अरविंदा माड़मब्थ सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मदन