हिंदू नवजागरण मंच मंगल मिलन केन्द्रों पर करेगा तुलसी शास्त्र का वितरण
पूर्वी चंपारण,26 नवंबर(हि.स.)।हिंदू नवजागरण मंच की नगर मंगल समिति की बैठक रविवार को जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर उप प्रधान आंनद प्रकाश केशरी व संचालन नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर ने किया।
बैठक में संगठन विस्तार हेतु आगामी दो माह कि योजना बनाई गई जिसके अंतर्गत 14 दिसम्बर से 14 जनवरी तक नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम को 6 जोन में बांटा गया है जिसके प्रभारी त्रिलोकी नाथ चौधरी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, दीपक चौधरी, रामबाबू तिवारी, राममनोहर एंव संदीपानंद को बनाया गया है।
बैठक में प्रत्येक परिवार में तुलसी शास्त्र और शस्त्र उपलब्धता हेतु मंगल मिलन केंद्रों पर तुलसी शास्त्र और शस्त्र पुजन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आंनद प्रकाश केशरी ने कहा कि जिला मंगल मिलन कि सफलता में नगर के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है अब नगर में संगठन विस्तार कि योजना को हमें सफल बनाना है। बैठक में शंभू प्रसाद जायसवाल, दिनेश कुमार, संजय कुमार तिवारी, अभीजित कुमार, विकास तिवारी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा