सारण प्रमंडल में सात दिसम्बर को होगी हिंदी टिप्पण, प्रारूपण एवं लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन

 


सारण, 5 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी कार्यों में हिंदी भाषा के समुचित प्रयोग और दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सारण प्रमंडल में राजपत्रित और अराजपत्रित कोटि की हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा तथा हिंदी लिखने- पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार को उपनिदेशक जनसंपर्क सारण प्रमंडल रविन्द्र कुमार ने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में यह महत्वपूर्ण परीक्षा 07 दिसंबर 2025 रविवार को निर्धारित है। परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए उपनिदेशक राजभाषा सारण प्रमंडल द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदकों की संख्या को देखते हुए जिला स्कूल, छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजपत्रित कोटि के लिए चौबीस आवेदन प्राप्त हुए हैं। अराजपत्रित कोटि के लिए तीन सौ सोलह आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त, सारण प्रमंडल, राजीव रौशन द्वारा महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रतिनियुक्तियां की है जिनमें भारती कुमारी, उप निदेशक, कल्याण, सारण प्रमण्डल को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है प्रेक्षक के रूप मे अमित कुमार, अपर जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, सारण प्रमण्डल को प्रतिनियुक्ति किया है। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा सरकारी दिशा- निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

सभी पंजीकृत आवेदकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हें अनिवार्य रूप से अपने प्रवेश पत्र और पहचान प्रमाण साथ लाना होगा। उपनिदेशक राजभाषा सारण प्रमंडल द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार