व्यवहार न्यायालय परिसर में पति-पत्नी के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को पति-पत्नी के बीच करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
मामला वैवाहिक विवाद से जुड़ा है, जहां पत्नी ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कराया है। वहीं पति अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ा रहा। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए न्यायालय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और पुलिस बल की तैनाती की गई।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि पत्नी बालिग है और उसे अपने जीवन से जुड़े फैसले स्वयं लेने का पूरा अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि वह जिसके साथ रहना चाहे, रह सकती है, इस पर न तो पति का और न ही उसके माता-पिता का कोई अधिकार बनता है। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल दहेज उत्पीड़न से जुड़े केस की सुनवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे जारी रहेगी। वहीं, न्यायालय परिसर में हुई इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर