पटना में रेलवे का हाई टेंशन तार पेड़ पर गिरा, लगी आग

 




पटना, 5 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे का हाई टेंशन तार एक पेड़ पर गिर गया और देखते ही देखते ताड़ के पेड़ में आग लग गयी। आग की लपटें उठने लगीं और बिजली की तार में आग पकड़ लिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। अच्छी बात यह रही की घटना के वक्त उस लाइन से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के वक्त लाइन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश