हाई स्पीड ट्रेन का किया गया ट्रायल
Jan 7, 2024, 18:44 IST
सतर्कता बरतने को लेकर रेलवे फाटकों में थी सुरक्षा
किशनगंज,07जनवरी(हि.स.)। किशनगंज के रास्ते रविवार को एक हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया गया। ट्रेन की रफ्तार 130 किमी से उपर थी। उक्त ट्रेन एनजेपी से खुली, जिसका किशनगंज के रास्ते ट्रायल किया किया गया। ट्रेन सुबह 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट के बीच गुजरी।इसे लेकर आरपीएफ की टीम पूर्व से ही सतर्कता बरत रही थी।
ट्रेन के विभिन्न रेलवे फाटकों से गुजरने के दौरान एहतियात के तौर पर आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। लोगों से पूर्व से भी अपील की रही थी कि जब रेलवे फाटक बंद रहे उसमें कोई भी व्यक्ति रेलवे फाटक से पैदल भी न गुजरे।इससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा