ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में की शिरकत
सहरसा,08 नवंबर (हि.स.)।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी दो दिवसीय दौरे पर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे।जहां तरियामा गांव में शिक्षा व आर्थिक जागरूकता अभियान को लेकर एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने शिरकत की।
इस दौरान खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधायक जफर आलम सहित इस्लाम धर्म के कई विद्वान मंच पर मौजूद थे।मुस्लिम समुदाय के छात्र-छात्राओं में शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने और उन्हें शिक्षित बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई।खासकर मुस्लिम समुदाय की वैसी बच्चियां जो पैसे की अभाव में पढ़ाई नही कर पा रही है। उनके लिए गर्ल्स स्कूल की व्यवस्था करने और हर हाल में उन्हें शिक्षित बनाने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की।
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा आज के समय मे हर इंसान के लिए शिक्षा बेहद मायने रखती है।इसलिए हम सभी को जिम्मेदारी के साथ अपने बच्चों को नजदीकी स्कूल या मदरसा जरूर भेजें। ताकि वो इल्म हासिल कर के शिक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा