लोकसभा चुनाव को लेकर हस्ताक्षार अभियान का शुभारंभ
Feb 23, 2024, 20:01 IST
समस्तीपुर, 23 फरवरी (हि. स)। आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ अजय कुमार तिवारी अपर सम्हार्ता सह प्रभारी जिला अधिकारी द्वारा आज समाहरणालय परिसर में किया गया।
मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने लोक सभा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान करने की अपील लोगों से की। मौके पर अपर समहार्ता आपदा प्रबंधन जिला आपूर्ति,पदाधिकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ /चंदा