हरितालिका तीज,विश्वकर्मा पूजा एवं मिथिला का पर्व चतुर्थी चंद्र पूजा एक ही दिन 18 सितंबर को : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा
Sep 13, 2023, 16:27 IST
सहरसा,13 सितंबर (हि.स.)। कोसी क्षेत्र के चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार 18 सितम्बर, सोमवार को विश्वकर्मा पूजा और हरितालिका तीज मनाया जायेगा। इस दिन 18 सितम्बर, सोमवार मिथिला में चतुर्थी चंद्र पूजा हाेगी।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष को चतुर्थी तिथि मनाई जाती है। इस त्योहार पर चंद्र देव की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शाम के समय भगवान गणेश के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा करनेवाले चंद्र दोष से मुक्त हो जाते है। महिलाएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा