हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब व जुलियन क्रिकेट एकेडमी पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
पूर्वी चंपारण,26 दिसबंर(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले मुकाबले में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब ने मौर्या क्रिकेट क्लब को 19 रन से हराकर व जुलियन क्रिकेट एकेडमी ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 7 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया की टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 130/4 रन का स्कोर बनाया जिसमे मैन ऑफ द मैच अभिनव ने 62 रन व शिवम ने 29 रन का योगदान दिया। मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शुभम को 3 विकेट व प्रिंस को 1 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 111/7 रन ही बना सकी।मौर्या क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज प्रशांत ने 28 रन व तुषार ने 25 रन बनाए।हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शुभम को 2 विकेट व अभिनव को 1 विकेट मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका में तैयब हुसैन व इब्राहीम लोधी रहे। वही निखिल ने स्कोरर की भूमिका निभाया।मैन ऑफ द मैच अभिनव(62 रन व 1 विकेट) को जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए के वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा ने पुरस्कृत किया।वही दूसरे मुकाबले में जुलियन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 18 ओवर में 111/7 रन का स्कोर बनाया।
टीम के बल्लेबाज आशीष व हुशाम ने क्रमशः 29 रन व 23 रन बनाए।ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अंकुर ने 2 विकेट लिया जबकि हैप्पी को 1 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर में 104/10 रन का स्कोर ही बना सकी।टीम के बल्लेबाज आदर्श ने 27 रन व गुलशन ने 13 रन बनाए।जुलियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज हुशाम व गुलाब को क्रमशः 3 विकेट व 2 विकेट मिला।जुलियन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी हुशाम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए(23 रन व 3 विकेट) के लिए जी. के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए के वरिष्ठ खिलाड़ी विश्वनाथ प्रसाद द्वारा दिया गया।
कल पहला मैच स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी व राजाबाजार क्रिकेट क्लब के बीच होगा वही दूसरे मुकाबले में यंग एलेवन की टीम सर्विस क्रिकेट क्लब के सामने होगी। मौके पर इसीडीसीए सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुड्डु,टूर्नामेंट कन्वेनर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व गुलाब खान,वरिष्ठ खिलाड़ी रवि कुमार चुटुन,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,रहमान खान,सूरजभान,आयन मिश्रा सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा