रमेश झा महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने ब्रिगेडियर को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सहरसा,18 जनवरी (हि.स.)। 4 बिहार गर्ल्स बटालियन कर्नल रणधीर सतीश डी.के सफल निर्देशन में भागलपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उदय जावा निरीक्षण के लिए गुरुवार को सहरसा 4 बिहार बटालियन पहुंचे । इस मौके पर रमेश झा महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही उन्होंने सभी पीआई स्टॉफ,सीटीओ,एएनओ और कैडेट्स से मुलाकात की तथा उन्हें अनुशासन और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।
उन्होने कहा अनुशासन ही देश को महान बनाता है।वही एनसीसी कैडेट भी अनुशासित ढंग से देशभक्ति की प्रेरणा ग्रहण कर देश के लिए प्राणोत्सर्ग को लेकर तत्पर रहते है।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को उनके इस कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुरस्कृत भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा