ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह में मोतिहारी के कलाकार हुए सम्मानित
पूर्वी चंपारण,03 मार्च(हि.स.)। मुम्बई में आयोजित भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह में मोतिहारी का जलवा बरकरार रहा। समारोह में फ़िल्म निर्देशक के रूप में बिहार के चर्चित अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना व अमित सर्राफ पुनः सम्मानित हुए। इस वर्ष उन्हे यह दूसरा बड़ा सम्मान मिला है।
मुम्बई के मीरा रोड स्थित भारत रत्न स्वर कोकिला स्व.लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में संपन्न प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें सुप्रसिद्ध अभिनेता अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, चिंटू पाण्डेय, देव सिंह, मटरू सिंह, श्यामली श्रीवास्तव, रिंकू भारती गोस्वामी, निर्माता निशांत उज्ज्वल, पीआरओ संजय भूषण पटियाला गायिका प्रियंका सिंह एवं लेखक वीरू ठाकुर समेत फ़िल्म निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों लोगों को सुप्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय एवं रजनीश मिश्रा ने यह सम्मान प्रदान किया।
ज्ञात हो कि डा. राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ बिहार के मोतिहारी के रहनेवाले हैं।कार्यक्रम के आयोजक विजय पाण्डेय और चर्चित पुरुष उद्घोषक धरम दुबे व महिला उद्घोषक अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है और यह छठा आयोजन है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मे यह अवार्ड समारोह सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा