37वें राष्ट्रीय खेल में रजत पदक विजेता श्रेया रानी का बेगूसराय में भव्य स्वागत

 






बेगूसराय, 07 नवम्बर (हि.स.)। गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेल के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार को रजत पदक दिलाने वाली श्रेया रानी के आज बेगूसराय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी, कोच, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं जिलेवासियों ने श्रेया को गुलदस्ता, फूलमाला एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मौके पर श्रेया रानी ने कहा की इस सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच, साथी खिलाड़ी, जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक को देती हूं। जिलेवासियों को अपार स्नेह के लिए आभार। श्रेया के पिता राजेश शर्मा एवं दीदी कनक ने श्रेया की इस सफलता पर बड़े ही भावुक अंदाज में स्वागत किया। प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार, बच्चों की पाठशाला के सोनाली आदि ने श्रेया का भव्य स्वागत किया।

बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शर्मा टोला उलाव निवासी स्व. रुबी देवी एवं राजेश शर्मा की पुत्री श्रेया रानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-62 किलो भार में बिहार को ताइक्वांडो खेल में 24 वर्षों के बाद रजत पदक दिलाया है।

स्टेशन पर उपस्थित जिला ताइक्वांडो संघ के सह सचिव अनिल कुमार तांती, बरौनी रिफाइनरी कल्याण केन्द्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मो. फुरकान, बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार एवं पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष कुमार आदि ने बुके एवं माला पहनाकर श्रेया का स्वागत किया।

वहीं, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, उप महासचिव साइमन मूर्म, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, संयुक्त सचिव विजय कुमार शर्मा, हरवेन्द्र कुमार, शिक्षाविद शिव प्रकाश भारद्वाज, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय सह मंत्री रंधीर कुमार सहित अन्य ने श्रेया को स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा