जनवरी में होगा भव्य फ़रोग-ए-उर्दू सेमिनार और मुशायरा

 




सारण, 13 दिसंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में उर्दू भाषा और साहित्य के विकास तथा प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होने वाला वार्षिक 'फ़रोग-ए-उर्दू सेमिनार' और 'मुशायरा' आगामी जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा।

जिला उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी जेबा अर्शी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।

निदेशालय के आदेश के आलोक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। एसडीसी जेबा अर्शी ने बताया कि इस पैनल में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विभागाध्यक्षों सहित उर्दू के सक्रिय विद्वानों को शामिल किया गया है।

बैठक में कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मुख्य रूप से सेमिनार के लिए सीनियर और जूनियर आलेख पाठकों को निमंत्रित करने के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया गया। भाषा एवं साहित्य के विकास में स्थानीय योगदान को शामिल करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले मुशायरे को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें स्थानीय कवियों के साथ-साथ बाहर के कुल 10 शायरों को निमंत्रित किया जाएगा। पैनल में अन्य सक्रिय नामों को जोड़ने का प्रस्ताव भी दिया गया।

बैठक में प्रो मजहर किबरिया, प्रो. अलाउद्दीन खान, प्रो मो. हसीब, प्रो अब्दुल खालिक, प्रो असलम, नदीम अहमद, मो हारून, रेश्मा तबस्सुम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन से क्षेत्र में उर्दू साहित्य के प्रति रुझान बढ़ने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार