ग्रामीण डाक सेवक गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,पोस्ट ऑफिस परिसर में दिया धरना

 


अररिया 12दिसंबर(हि.स.)। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।जिससे ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस से जुड़े कामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवकों ने फारबिसगंज मुख्य डाकघर शाखा परिसर में धरना दिया और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।चंदन सिंह की अध्यक्षता में हुए धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया।

मौके पर जानकारी देते हुए चंदन सिंह ने बताया कि दस सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक आज से हड़ताल पर गए हैं।चंदन सिंह ने बताया कि उनकी मांग आठ घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ,समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रूपये तक बढ़ाना,जीडीएस कर्मी के ग्रेच्युटी में वृद्धि और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करना,180 दिनों तक सवैतनिक छुट्टी सेवा निवृती के बाद नगदीकरण भुगतान,एसडीबीएस 10 फीसदी करने,समान काम के लिए समान वेतन,व्यवसायिक लक्ष्यों के रूप में जीडीएस कर्मियों के उत्पीड़न पर रोक,वरिष्ठ नागरिकों को टीआरसी प्रदान करने की है।

धरना प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण डाक सेवकों में चंदन सिंह,बिंदेश्वरी प्रसाद मेहता,शेखर मंडल,प्रकाश गुप्ता,सुनील कुमार,जयकृष्ण ठाकुर,सुजीत कुमार मंडल,रसूल हजाम,दिनेश यादव,वीरेंद्र यादव,सुरेंद्र पासवान,पवन कुमार,पप्पू भारती,पवन यादव,सतीश कुमार,राजेश कुमार,राजीव झा,संजय सोरेन,राजकिशोर यादव,संजय यादव,राकेश रंजन,विजय कुमार,अशोक भारती,पूजा देवी,कंचन देवी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा