उत्तराखंड के राज्यपाल ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना
Jan 13, 2024, 19:34 IST
पटना, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शनिवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने से पूर्व उन्होंने बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। महाबोधि मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने पुष्पगुच्छा देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की और पवित्र बोधि बृक्ष को नमन किया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही राज्यपाल पटना से गया गये थे। गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में उनका स्वागत किया गया और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी मे ही राज्यपाल ने रात्रि विश्राम किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश