उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पटना साहिब में टेका मत्था

 


पटना, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) तीन दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान श्री पटना साहिब में मत्था टेका और उत्तराखंड प्रदेश एवं देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और प्रगति की कामना की।

पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि गुरुजी की पावन धरती में आने का अवसर प्राप्त हुआ। कुछ दिनों में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने इस पौष महीने को उत्साह और श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित करने की अपील भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश