बिहार में दो हिस्सों में बट गयी मालगाड़ी, 32 डिब्बे को स्टेशन पर छोड़ दस किलोमीटर निकल गया इंजन

 




पटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में एक बार फिर रेल हादसा होने से बच गया। शनिवार को सोनपुर-छपरा रेलखंड पर बड़ा गोपाल स्टेशन और गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। मालगाड़ी का इंजन 32 डिब्बों को छोड़कर 8 डिब्बों के साथ करीब 10 किलोमीटर आगे निकल गया। इस घटना के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। गनीमत की बात रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। बड़ा संयोग है कि छपरा में ब्लॉकिंग के कारण अधिकांश ट्रेन रद्द है और ना ही किसी ट्रेन के उक्त ट्रैक पर आने की अवधि हुई थी।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़ा गोपाल स्टेशन से मालगाड़ी छपरा की तरफ जाने के लिए खुली थी। इस दौरान बड़ा गोपाल स्टेशन और गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का ड्राइवर इंजन और 8 डिब्बों को लेकर आगे निकल गया और मालगाड़ी के 32 डिब्बे स्टेशन पर ही रह गए। जब ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली तो उसने ट्रेन रोक दी।

घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने तुरंत गोल्डिनगंज स्टेशन को दी, जिसके बाद मालगाड़ी के गोल्डिनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद उसे रोक दिया गया। तब जाकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/आकाश