भारत अमृत महोत्सव उपहार योजना के तहत गोल्डी मसाले ने दी कार

 




अररिया,28 अप्रैल(हि.स.)।फारबिसगंज के एक निजी होटल के सभागार में शुभम् गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वितरकों का सम्मान समारोह का रविवार को अयोजन किया गया,जिसमे फारबिसगंज के भारत अमृत महोत्सव उपहार योजना के तहत पलक किराना के प्रोपराइटर जीतू को कार प्रदान किया गया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के जेडएसएम रामजी अग्रवाल और चेयरमैन वीणा देवी ने दीप प्रज्जवलन कर और विजेता को कार का चाभी प्रदान किया।मौके पर कंपनी के राजेश श्रीवास्तव,रामजी अग्रवाल, रिंकू झा,शिव फिटकरीवाला,ओमप्रकाशजी,आनंद शंकर,हर्षनाथ झा,दिव्यांशु सहित सैकड़ों की संख्या में कारोबारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा