रेल महाप्रबंधक ने किया गंगा नदी पर निर्माणाधीन डबल ट्रैक रेल पुल का निरीक्षण

 








बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज सिमरिया में गंगा नदी में बन रहे हाथीदह-सिमरिया डबल ट्रैक रेल पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य में और तेजी लाकर ससमय निर्माण पूरा करने का आदेश इरकॉन के अधिकारियों को दिया।

वरीय रेल अधिकारियों ने महाप्रबंधक को ड्रॉइंग के माध्यम निर्माणाधीन डबल ट्रैक रेल पुल तथा पुल के दोनों ओर सिमरिया एवं हाथीदह साइड में पुल के एप्रोच पथ निर्माण के दौरान बन रहे आरओबी, आरयूबी तथा आरओआर निर्माण की जानकारी दी। महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन डबल ट्रैक रेल पुल के इरेक्शन हुए सात पीलर एवं शेष के फाउंडेशन कार्य का निरीक्षण कर इसकी जानकारी ली।

उन्होंने वर्तमान राजेन्द्र पुल का निरीक्षण करने के बाद राजेन्द्र पुल स्टेशन पर बन रहे भवन का भी जायजा लिया। मौके पर डीआरएम विवेक भूषण सूद, एडीआरएम मुरली मनोहर, डीईएन-दो संत प्रजापति, इंद्रेश कुमार, एईएन बरौनी विकास चंद दत्ता, मोकामा एईएन विशाल आनंद समेत रेल, इरकॉन, एफकॉन्स एवं एसपी सिंगला के वरीय अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन कसहा से चकिया थर्मल हॉल्ट एवं राजेन्द्र पुल स्टेशन होते हुए रेल ट्रैक के पश्चिम में सड़क निर्माण को लेकर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने थर्मल बस स्टैंड के समीप रेल ट्रैक पर आरओबी निर्माण सहित अन्य मांग रखा। इस पर महाप्रबंधक ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा