आत्महत्या की नीयत से रेएलवे ट्रैक पर लेटी लड़की, चालक की सुझबुझ से बची जान

 




पूर्वी चंपारण,10 सितंबर(हि.स.)।जिले में चकिया से हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। जहां मंगलवार की सुबह एक छात्रा ट्रेन के सामने कूद गई।हालांकि ट्रेन चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और छात्रा की जान बच गई।

छात्रा को जब हटाने गयी कुछ महिला पहुंची तो छात्रा एकबार फिर उन महिलाओ का हाथ छुड़ा कर आत्महत्या करने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि कुछ देर मशक्कत के बाद लड़की को रेलवे ट्रैक से खींच कर हटा लिया गया। फिर ट्रेन आगे बढ सकी।

पूरा मामला जिले के चकिया पावर हाउस और गर्ल्स स्कूल के समीप बने आउटर सिग्नल के पास की है। जहां से गुजर रही ट्रेन संख्या 15556 संख्या के आगे कूद कर छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि छात्रा ट्रेन की पटरी पर लेट गई थी, वहीं जब लोको पायलट ने छात्रा को देखा तो उसने बड़ी ही सूझ-बूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर छात्रा की जान बचा ली।

छात्रा ट्रेन रुकने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर सोई रही। इस घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक छात्रा कैसे पीठ पर बैग लिए रेलवे ट्रैक पर सोई हुई है।छात्रा द्धारा आत्महत्या के प्रयास के मूल कारण अब तक स्पष्ट नही हो पाया है।लेकिन कोई ग्रामीण

परिवारिक कलह तो कोई प्रेम प्रसंग कारण बता रहे हैं।फिलहाल रेल पुलिस छात्रा से पूछताछ में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार