नैनो डीएपी से बीज उपचार कर की गई गेहूं की बोआई

 


बक्सर, 28 दिसंबर (हि.स.)। इटाढ़ी प्रखंड के बसाव खुर्द गांव में रविवार को किसान श्रीकांत ओझा के खेत में गेहूं की बोआई की गई। बोआई से पूर्व गेहूं के बीज का उपचार नैनो डीएपी से किया गया, जिससे फसल की बेहतर शुरुआत सुनिश्चित हो सके। इस प्रक्रिया में इफको के सहायक फील्ड ऑफिसर अजितेश दुबे ने किसानों को नैनो लिक्विड डीएपी के उपयोग की जानकारी दी और स्वयं बीज उपचार कराकर उसका प्रदर्शन किया।

अजितेश दुबे ने बताया कि नैनो डीएपी से बीज उपचार करने पर अंकुरण क्षमता बेहतर होती है और पौधों को शुरुआती अवस्था में आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। उन्होंने कहा कि बोआई से पहले एक क्विंटल गेहूं के बीज में 500 एमएल नैनो लिक्विड डीएपी मिलाकर उपचार करने से फसल की बढ़वार अच्छी होती है और रासायनिक खाद की आवश्यकता भी कम हो जाती है। इस तकनीक से किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा