पहली बार आयोजित लगोरी के दोनों वर्ग में जीडी कॉलेज बना चैंपियन

 










बेगूसराय, 11 दिसम्बर (हि.स.)। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय में पहली बार जिला लगोरी संघ के द्वारा सूजा में जूनियर लगोरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जीडी कॉलेज बॉयज की टीम ने सूजा की टीम को दो शून्य तथा बालिका वर्ग में जीडी कॉलेज की टीम ने पर्रा की टीम को दो शून्य से हराकर चैंपियन बना।

प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार अग्नि शेखर, जिला पार्षद पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय, प्रदेश युवा कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू, लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला लगोरी संघ के संयोजक पुष्कर गौतम, पर्रा उच्च विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार एवं ग्रामीण नारायण सिंह कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में बालक की आठ टीम तथा गर्ल्स की चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला गया। इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बेगूसराय जिला टीम के लिए आगामी खगड़िया में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर अग्नि शेखर ने कहा कि लगोरी हमारा पारंपरिक और प्राचीन खेल है। जिसे महाभारत काल में भगवान श्री कृष्णा खेला करते थे। आज यह नए रूप में रूल रेगुलेशन के साथ हम लोग के बीच लगोरी खेल के रूप में आया है। इसे खेलकर बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं। रत्नेश कुमार टूल्लू ने कहा कि हमारा प्रयास है बेगूसराय लगोरी की टीम आगे जाए, इसके लिए सीआरबीकेसी फाउंडेशन की ओर से हर संभव मदद करेंगे।

जिला पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि आज खेल में लड़कियां बहुत आगे जा रही है। यह खेल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता होने से खेलों का अलग माहौल बनेगा। लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल पर ध्यान दें और इसे अनुशासन के साथ खेले तो आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा सकते हैं।

मैच की रेफरी शिवम कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, मनजीत कुमार एवं संतोष कुमार थे। स्कोरर श्याम कुमार एवं टाइमकीपर अमरजीत कुमार थे। संचालन गौरव दीक्षित, गुड्डू कुमार और अंशु कुमार ने किया। मैच के विजयी टीम के खिलाड़ियों के बीच मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द