गरगांव में मनरेगा भवन खंडहर में हुआ तब्दील, कर्मियो का आना हुआ बंद
किशनगंज,15अगस्त(हि.स.)। जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत में करीब 10 वर्ष पूर्व 10 लाख रुपये की लागत से बना मनरेगा भवन खंडर में तब्दील हो गया है।
वर्तमान में पंचायत में पंचायत भवन नहीं है। मोहरा गांव में बना सामुदायिक भवन में पंचायत का कार्यालय संचालित है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गरगांव में 10 साल पहले मनरेगा भवन का निर्माण कराया गया था। कुछ दिन तक यहां जनप्रतिनिधिगण एवं पंचायत के कर्मीगण आते जाते थे। लेकिन अब जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मियों का यहां आना बिलकुल बंद है। लाखों की लागत से बना मनरेगा भवन जर्जर अवस्था में है। भवन का फर्श टूट गया है। दरवाजा एवं खिड़की टूटा हुआ है। भवन के दोनों कमरा एवं बरामदे में जलावन भरा हुआ है।
भवन एवं उसके चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। न जनप्रतिनिधि न पंचायत के कर्मी गण ही इसका सुध ले रहे हैं। कई सालों से खंडहर पड़ा मनरेगा भवन अब आवारा पशुओं का रेन बसेरा बना हुआ है। लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी