गंडक नदी का बढ़ा जलस्तर पूछरिया गांव का सड़क संपर्क टूटा

 






पूर्वी चंपारण,07 जुलाई(हि.स.)। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से संग्रामपुर प्रखंड के पुछरिया गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है। रविवार को संग्रामपुर बाजार से पुछरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर प्रभु टोला के समीप लगभग दो फीट पानी बह रहा है ।

पूर्व पंसस विनोद सिंह ने बताया कि देर शाम तक इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जायेगा। जिसके बाद ग्रामीणों को नाव ही एक मात्र सहारा होगा। लोगो ने बताया सड़क पर पानी हो जाने से पुछरिया बाबू टोला ,तिवारी टोला व मलाही टोला के करीब दस हजार की आबादी का संग्रामपुर बाजार से सड़क संपर्क बाधित हो गया हैं। गांव के निचले इलाके के लोग चंपारण तटबन्ध पर मवेशियों के साथ पलायन कर रहे है ।

अरेराज एसडीएम अरुण कुमार ,सीओ ,बीडीओ ने पुछरिया बाबू टोला के समीप बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया । प्रशासन के द्वारा लोगो को बढ़ रहे जलस्तर से सावधानी बरतने ऊंचे स्थान पर रहने की सलाह दिया जा रहा है।

जल संसाधन विभाग के जेई राकेश रंजन ने बताया कि चंपारण तटबंध पर पूरी चौकसी बरती जा रही है,जहां कही भी रेन कट है उसको दुरुस्त कर दिया गया हैं। इसके साथ ही बोरी में बालू भर स्टॉक किया गया है,ताकि आपात स्थिति को देखते हुए इसका प्रयोग किया जा सके। वाल्मीकीनगर गंडक बराज से रविवार की सुबह दस बजे 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने के बाद डुमरिया घाट पर गंडक नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा