राम जी विधेयक नए युग की शुरुआत, किसानों और मजदूरों को मिलेगा लाभ
कटिहार, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में जी राम जी विधेयक 2025 को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और कदवा के विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी भी मौजूद थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जी राम जी विधेयक 2025 विकसित भारत 2047 के साथ जुड़कर मनरेगा का स्थान लेता है और ग्रामीण परिवारों को 125 दिन का रोजगार गारंटी देता है। यह विधेयक रोजगार को चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जोड़ता है, जिससे आय सुरक्षा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मनरेगा में व्यापक वेधांतिक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है जो ग्रामीण रोजगार को विकसित भारत 2047 के दीर्घकालीन विजन के साथ संयोजित करता है तथा जवाबदेही बुनियादी ढांचे के परिणामो और आय सुरक्षा को सुदृढ़ करता है।
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि यह विधेयक मनरेगा में एक बड़े सुधार का प्रतिनिधित्व करता है, जिससे किसान और मजदूर दोनों लाभान्वित होंगे। दैनिक मजदूरी हर सप्ताह या काम करने की तिथि के 15 दिन के भीतर वितरित की जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला यह जी राम जी विधेयक हैं। यह नया विधेयक मनरेगा में एक बड़े सुधार का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें रोजगार प्रदर्शित योजना और जवाबदेही को बढ़ाते हुए संरचनामक कर्मियों को दुरुस्त किया गया है।
राम जी विधेयक योजना के जिला संयोजक श्वेता राय ने कहा कि इस नई योजना से मजदूरों को अब 125 दिन की रोजगार मिलेगा। पहले मनरेगा योजना में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार थीं। इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए योजना में आवश्यक और व्यावहारिक बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीबी जी राम जी योजना के तहत अब किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, लोजपा के सागर कुमार, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, सौरभ कुमार मालाकार, शोभा जयसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जी राम जी विधेयक योजना के जिला संयोजक श्वेता राय, संजय झा, सूरज कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह