चोरी कांड के इनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 


कटिहार, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हजार रूपये के इनामी और चोरी कांड के फरार अभियुक्त रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है। रवि यादव को ग्राम जुराबगंज से गिरफ्तार किया गया, जो कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है और बैंक से पैसे लेकर आने वाले लोगों का पैसा छीनने और झपट्टा मारने का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि रवि यादव के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 21 दिसंबर को रात्रि में छापामारी कर रवि यादव को गिरफ्तार किया। रवि यादव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह