दिव्यांगजन, गर्भवती महिला और बुजुर्ग मतदाता के लिए चलेंगे निःशुल्क मतदाता सहायता वाहन
सारण, 5 नवंबर (हि.स.) विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं उन्हें मतदान के बाद वापस घर पहुंचाने के उद्देश्य से निःशुल्क मतदाता सहायता वाहन को जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सारण समाहरणालय परिसर से छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मतदाता सहायता वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 6 नवंबर को सारण के 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान दिवस है। जिले के 3510 मतदान केंद्रों पर विशेष आवश्यकता वाले बुजुर्ग, दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाएं एवं जरुरतमंद को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और मतदान करने के पश्चात पुनः वापस घर पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता सहायता वाहन चलाया जा रहा है। जिले के विशेष आवश्यकता वाले मतदाता इस निःशुल्क मतदाता सहायता वाहन का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मतदान देने मतदान केंद्र पर जा सकते हैं।
दसों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर इस मतदाता सहायता वाहन की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसकी सहायता से मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता वाहन आवंटित कर इसके संयोजन के लिए कर्मी भी प्रति नियुक्त है। जिनके द्वारा मतदाताओं की सहायता की जाएगी।
उन्होंने सभी मतदाताओं से 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी सारण जिले के सभी मतदाताओं से मतदाता सहायता वाहन का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhananjay Kumar