दरभंगा : मनीगाछी अंतर्गत सोनपुर मैदान पर युवाओं को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग
दरभंगा, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत स्थित सोनपुर मैदान पर गुरुवार को भारतीय सेना में जवानों की बहाली के लिए युवाओं को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी गई।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं को शारीरिक रूप से सक्षम बनाना है, जो सेना एवं पुलिस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार गांव के ऐसे कई युवा लिखित परीक्षा तो उत्तीर्ण कर लेते हैं, लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। इसी कमी को दूर करने के लिए मिथिला डिफेंस एकेडमी द्वारा सोनपुर मैदान पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
मिथिला डिफेंस एकेडमी के संचालक एवं प्रशिक्षक रंजीत कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है तो सही मार्गदर्शन और नियमित फिजिकल अभ्यास की। इसी उद्देश्य से ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे सेना और पुलिस भर्ती में सफल हो सकें।
इस अवसर पर नंदन यादव, गौतम मंडल, विशाल कुमार सहित कई स्थानीय लोग एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से क्षेत्र के युवाओं को नई दिशा और आत्मविश्वास मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra