सेवा पखवाड़े के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अररिया, 23 सितम्बर (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर के चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को फारबिसगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर परिषद कार्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में चिकित्सको ने सैकड़ों गरीबों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। इस अवसर पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में शामिल होकर लोगों से संवाद किया और कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविर में लोगों को निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं और विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर