अररिया में फोर व्हीलर ने दो लोगों को रौंदा, दोनों की हुई मौत

 


फारबिसगंज/अररिया, 14 सितंबर (हि.स.)। अररिया पूर्णिया सड़क मार्ग में एनएच-27 पर कुसियारगांव के समीप शनिवार काे फोर व्हीलर गाड़ी ने दो लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। वही, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही, एक को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। और वही, अब बताया जा रहा है की दोनों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है की दोनों मृतक चाचा भतीजा थे.वही, इस घटना के बाद मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।

परिजन ने बताया कि दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे। शनिवार को काम ढूंढने गए थे। वहां से लौटने के दौरान कुसियारगांव बालु चौक के पास एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। मृतक चाचा भतीजे की पहचान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र की भनसिया पंचायत के महांजाली टोला निवासी महरूम मुश्ताक के 40 वर्षीय बेटे मोहम्मद सोबराती और मोहम्मद वसीम के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar