गुणानन्द झा के आकस्मिक निधन से मिथिलांचल परिक्षेत्र के लोग मर्माहत

 










मधुबनी,31 जनवरी (हि.स.)। जिला के शीर्षस्थ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री गुणानन्द झा के आकस्मिक निधन से मिथिलांचल परिक्षेत्र के लोग मर्माहत हैं।

स्व झा के पैत्रिक गांव में बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा पहुंचकर परिजन को ढाढंस जताया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बताया कि स्व गुणानन्द बाबू का गुणशील स्वभाव नेतृत्व क्षमता व सामाजिक सरोकार के साथ पार्टी को शुरुआती दौर से निरन्तर सींचने की भावना अविस्मरणीय है। कहा कि पूर्व मंत्री गुणानन्द बाबू के निधन से कांग्रेस पार्टी एक अभिभावक खो दिया है।जिसका भरपाई संभव नही है।

पूर्व मंत्री स्व गुणानन्द झा जिला के बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गुणान्द झा के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता है। स्व झा के पैत्रिक गांव में कार्यक्रम में विधान पार्षद डा मदन मोहन झा सहित कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतलाम्बर झा,इन्द्रकान्त झा लाल,अमानुल्लाह खान, शम्भूनाथ झा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ लम्बोदर /गोविन्द