वन मंत्री डॉ प्रेम ने वृक्ष विहीन पहाड़ों पर ड्रोन से किया सीडबॉल का छिड़काव
नवादा, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के रजौली में गुरुवार को बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वन क्षेत्र के रतनपुर और मुरली पहाड़ पर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल का छिड़काव किया।
इस दौरान वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि वृक्ष विभिन्न पहाड़ों को हरा-भरा करने के उद्देश्य से ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल का छिड़काव किया गया ताकि आने वाले दिनों में वृक्षविहीन पहाड़ पूरी तरह से हरा भरा दिखने लगे सरकार के पायलट प्रोजेक्ट अरण्य एक आकाशीय वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्ष विभिन्न पहाड़ों को हरा भरा करने का लक्ष्य रखा है ताकि जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दा को हरियाली के माध्यम से समाप्त किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी