अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,ऑटो बरामद

 


अररिया 03 नवंबर(हि.स.)। जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को मद्य निषेध अभियान के तहत एक शराब तस्कर को 87.3 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।शराब तस्कर ऑटो पर शराब को लादकर ले जा रहा था।

जोकीहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस हिरासत में लिए गए शराब तस्कर से थाना में मामले को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस शराब तस्करी में शामिल अन्य तस्कर ऑन को लेकर भी हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा