पुलिस ने 139 लीटर विदेशी शराब की बरामद
कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। कोढ़ा थाना पुलिस ने गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के पास एक जर्जर मकान से 139.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक जर्जर मकान में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई है। इस सूचना के आधार पर कोढ़ा थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में उक्त जर्जर मकान से कुल 139.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल है। इस मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और शराब तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए जिला पुलिस कटिबद्ध है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगे भी ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह