सरस्वती पूजा में प्रतिमा स्थापना को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य,डीजे पर रोक
अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सोमवार को बैठक हुई।जिसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि,पूजा कमिटी के सदस्य और शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा की गई और प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी को लाइसेंस लेने को अनिवार्य करार दिया गया।लाइसेंस के लिए तय किए गए प्रारूप को थाना में जमाकर लाइसेंस लेने की जानकारी दी गई।साथ ही पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे के बजने पर रोक लगने की जानकारी दी गई।पूजा के दौरान उपद्रवी तत्वों से प्रशासन के द्वारा सख्ती से निबटने की बात कही गई।बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए गये,जिसको लेकर अधिकारियों ने पहल करवाने की बात कही।
मौके पर वाहिद अंसारी, पूर्व मुखिया प्रकाश चौधरी,ब्रजेश राय,सत्यनारायण गुप्ता,मयंक भारती,पंडित प्रमोद मिश्रा,रजत कुमार सिंह,ग़ालिब अंसारी, करण कुमार पप्पू,नौशाद आलम,तौहीद अंसारी,कफिल अंसारी,रियाज आलम,मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर