रामनवमी को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

 




अररिया 13 अप्रेल (हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति सदस्यों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में फारबिसगंज,नरपतगंज और भरगामा प्रखंड के पदाधिकारियों ने भाग लिया और शांतिपूर्ण रामनवमी रथयात्रा जुलूस के निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम शैलजा पांडे ने शांति समिति सदस्यों से शांतिपूर्ण जुलूस निकलवाने में सकारात्मक सहयोग के साथ आचार संहिता को लेकर जुलूस के राजनीतीकरण पर रोक लगाने की बात कही ।

उन्होंने कहा कि जुलूस का यदि राजनीतीकरण किया गया तो अचार संहिता को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।बैठक में जुलूस के मार्ग स्थल और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द