कृषि उत्पादन बाजार समिति विघटित का एसडीएम ने डीएसपी के साथ किया निरीक्षण

 










अररिया 16दिसंबर(हि.स.)।फारबिसगंज में नवपदस्थापित एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय ने एसडीपीओ खुशरू सिराज के साथ शनिवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति विघटित का निरीक्षण किया और अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी।एसडीएम ने एसडीपीओ के साथ सब्जी मार्केट सहित बाजार समिति के प्रांगण का जायजा लिया।

एसडीएम शैलजा पांडेय ने स्पष्ट रूप से अनाधिकृत रूप से अस्थायी दुकान बनाकर कब्जा किए दुकानदारों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी।वहीं अधिकृत रूप से अलॉटेड दुकानदारों को निर्भीक होकर कारोबार करने को कहा।बातचीत के क्रम में एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय ने कहा कि उन्होंने एसडीपीओ के साथ विघटित कृषि उत्पादन बाजार समिति का जायजा लिया है।शीघ्र ही खाली पड़े मैदान वाले जमीन पर खुदरा सब्जी विक्रेताओं को कारोबार सब्जी बिक्री के लिए विस्थापित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जितना भी अतिक्रमण है,वह अवैध है और आदेश निकालकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।उन्होंने नो इंट्री को लेकर कठोरतम कार्रवाई की बात कही।नो इंट्री में ट्रक सहित अन्य व्यवसायिक वाहन घुस जा रहे हैं।जिससे जाम सहित विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।जिस पर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा