प्रखंड प्रमुख के चुनाव में ओमप्रकाश पासवान ने सुरेश पासवान को 25 मतों के अंतर से किया पराजित

 




अररिया, 27 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख पद पर ओमप्रकाश पासवान निर्वाचित घोषित हुए।मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में हुए निर्वाचन में ओमप्रकाश पासवान को पंचायत समिति सदस्यों के 45 मतों में से 35 मत मिले, जबकि निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान को महज 10 मत ही प्राप्त हुए।इस तरह ओमप्रकाश पासवान 25 मतों के अंतर से निर्वाचित घोषित हुए।

प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता जनमेजय शुक्ला,एसडीएम शैलजा पांडे,अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,फारबिसगंज थाना से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई राजा बाबू,रामकुमार मंडल, रविन्द्र कुमार,नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।निर्वाचन के बाद प्रखंड प्रमुख पद पर ओमप्रकाश पासवान को विजयी घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।

निर्वाचित प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि यह सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है और उनकी कोशिश रहेगी कि पक्ष विपक्ष सभी को साथ लेकर प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में पूरी तरह पारदर्शिता रखने की कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा