46 बोतल शराब बरामद,कारोबारी भागने में रहा कामयाब
May 10, 2024, 17:59 IST
अररिया 10 मई(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रेफरल रोड के पास झाड़ी में से पुलिस ने शुक्रवार को 46 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शराब का अवैध धंधा करने वाला धंधेबाज शराब लेकर जाने वाला है।सूचना के सत्यापन को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने टाइगर मोबाइल के जवान को मौके पर भेजा।
रेफरल रोड में टाइगर मोबाइल के जवान तफ्तीश में जुटे ही थे कि शराब के कारोबारी ने शराब को झाड़ी में छिपाकर रखकर मौके से फरार हो गए,जिसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान ने खाली पड़ी जमीन में झाड़ी से कुल 46 बोतल करीबन 18.375 लीटर शराब बरामद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा