फारबिसगंज पुलिस ने छापेमारी कर घिबहा में दो देशी पिस्टल और कारतूस किया बरामद
अररिया, 22 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज पुलिस ने घिबहा वार्ड संख्या दो सद्दाम के घर छापेमारी कर दो देशी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस बरामद किया।फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी दल का नेतृत्व एसबी इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे।हालांकि पुलिस को देखकर सद्दाम और उनके घर के सभी सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब रहे।जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।
फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फारबिसगंज रानीगंज मुख्य मार्ग में लुटिया पुल के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी।इसी क्रम में घिबहा वार्ड संख्या दो स्थित सद्दाम के हथियार के अवैध कारोबार की जानकारी मिलने पर उनके घर में छापेमारी की गई तो घर की तलाशी के क्रम में कमरे में लगे चौकी के सिरहाने पर बिछावन के नीचे एक देशी पिस्टल और एक लोडेड पिस्टल के साथ बैंक का खाता मिला।
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों को काफी भीड़ जमा हो गई थी लेकिन सद्दाम के खौफ के कारण मामले को लेकर कोई गवाह बनने को तैयार नहीं हुआ।एसडीपीओ ने बताया कि मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या -290/24 भादवि की धारा 25(1-बी)ए और 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।केस के अनुसंधानकर्ता एसआई अवधेश कुमार सिंह को बनाया गया है।एसडीपीओ ने सद्दाम के अवैध हथियार के कारोबार करने की बात करते हुए जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा