प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा की हुई बैठक
अररिया, 03 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में आगामी 6 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने वाले चुनावी जनसभा की सफलता को लेकर भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है।
स्थानीय नेता सहित दूसरे प्रदेशों के नेता कार्यकर्ताओं को साथ लगातार मीटिंग कर कार्यकर्ताओं को सफल करने को लेकर मीटिंग कर प्रोत्साहित कर रहे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज में एनडीए के जिला प्रभारी एवं गुजरात के खेरा के सांसद देबू सिंह चौहान,उत्तरप्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़,स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह,राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को बैठक कर काम का वितरण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की और जिले के छह विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के फारबिसगंज,नरपतगंज,रानीगंज(अजा),अररिया,सिकटी और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर जनसभा संबोधित करेंगे।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण सिंह,बिहार उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक भगत,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल,फारबिसगंज नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,प्रताप नारायण मंडल,संदीप कुमार,प्रसेनजीत चौधरी,अमित निराला,अर्णव सिंह,सुधीर सिंह, करण सिंह भूमिहार समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर