पीएम की सभा स्थल का उत्तरप्रदेश के सहकारिता मंत्री ने लिया जायजा
अररिया, 04 नवम्बर(हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 6 नवम्बर को चुनावी सभा फारबिसगंज में है।फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थानीय स्तर के नेता कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश और दूसरे प्रदेशों के नेता भी जुट गए हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तरप्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़, गुजरात के खेरा के सांसद देबू सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपाई नेताओं के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया।भाजपा नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर मीटिंग भी की और सौंपी गई जिम्मेवारी निष्ठापूर्वक करने की अपील की।
मौके पर बिहार उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक भगत,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,संदीप कुमार, करण सिंह भूमिहार,सुधीर सिंह,प्रसेनजीत चौधरी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,नम्रता सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर