फारबिसगंज नगर परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 240 करोड़ का बजट पास
अररिया 11 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुए बैठक में 240 करोड़ 5 लाख 7 हजार का बजट पारित किया गया।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार की आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया गया,जिसमे बताया गया कि नगर परिषद में अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि 26 करोड़ 25 लाख 57 हजार 859 रूपये हैं।जबकि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आय और व्यय मद में 2 अरब 40 करोड़ 5 लाख 7 हजार रुपये का बजट पेश किया गया।
बजट में एक करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन,एक करोड़ की लागत से शवदाहगृह का निर्माण,एक करोड़ की राशि से ओल्ड एज होम,नगरपालिका के नए लैंडफिल साइट जमीन एवं ओपन जिम पार्क भूमि के क्रय के लिए चार करोड़,पार्किंग के लिए दो करोड़,रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए एक करोड़,आश्रय स्थल के लिए दो करोड़,शौचालय के लिए दो करोड़,वेंडर जोन के लिए एक करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में स्थापना व्यय मद में 15 करोड़ 74 लाख 25 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।वहीं प्रशासनिक व्यय मद में 2 करोड़ 77 लाख 56 हजार छह सौ रुपये का प्रावधान किया गया है। परिचालन एवं संरक्षण मद के लिए 13 करोड़ 16 लाख एक हजार रुपये का प्रावधान है।
कार्यक्रम संबंधित व्यय मद के अंतर्गत 18 करोड़ 90 लाख 24 हजार रुपए का प्रावधान है।जबकि पूंजीगत व्यय के मद में नए लैंडफील साइट जमीन क्रय,मार्केट कंपलेक्स, सामुदायिक भवन,शवदाह गृह, कंपोस्ट प्लांट, पुस्तकालय,रैन बसेरा, ओल्ड एज होम, पार्क, वेंडर जोन, सामुदायिक शौचालय, सड़क और पुल, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश, सफाई उपकरण, फर्नीचर आदि के खर्च के लिए 184 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
बैठक में मुख्य पार्षद,कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,मनोज सिंह,गणेश गुप्ता सहित सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा