फारबिसगंज में पार्षद उपचुनाव में 48 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
अररिया 22जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या आठ के तत्कालीन पार्षद प्रीतम गुप्ता के निधन के बाद खाली हुए पद पर सोमवार को मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ।जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर 48.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
मतदान की प्रक्रिया में पुरुष मतदान का प्रतिशत 48.77 और महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 47.42 प्रतिशत रहा।उपचुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी ईवीएम में कैद हो गया है।मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों को भीड़ भी देखी गई।कई बार प्रत्याशी और उनके समर्थक के मतदाताओं के कनविंसिंग के दौरान आप में उलझते भी देखा गया। निर्वाची पदाधिकारी सह फारबिसगंज शैलजा पांडेय ने शांतिपूर्ण और निर्भीक मतदान होने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा